काशीपुर, ऊधम सिंह नगर। अमृत स्टेशन योजना के तहत काशीपुर रेलवे जंक्शन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया। रेलवे प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को पीएम और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संबोधित किया।
पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर देश भर में 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण, 1500 रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन किया। बताया गया कि काशीपुर में करीब 10,78,00,000 रुपये से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
समारोह में पूर्व शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि आज का दिन भारतीय रेलवे के लिए गौरव का दिन है। कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने देशभर में रेलवे का कायाकल्प कर दिया है।
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पीएम मोदी का दर्शन, संकल्प और काम करने की शैली ने देश की दशा और दिशा दोनों बदल दी है। भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का विकास तेज गति से हो रहा है।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, वरिष्ठ नेता दीपक बाली, राम मल्होत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, पुष्कर सिंह बिष्ट, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, रेलवे के नोडल अधिकारी सौरभ कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक रविशंकर सिंह, सीएचआई प्रवीण कुमार, आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार, सरोज कांबोज, चंद्रपाल सिंह, चिरंजीव शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन बृजेश तिवारी और फैयाज अहमद ने किया।
काशीपुर जंक्शन का जल्द होगा कायाकल्प
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर किए जा रहे विकास कार्याें के बाद काशीपुर जंक्शन पूरी तरह से बदला हुआ दिखाई देगा। स्टेशन परिसर में बागवानी, आधुनिक एवं उन्नत प्रकाश व्यवस्था, नए मॉडर्न टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण, दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वाटर बूथ और वाटर कूलर, प्रतीक्षालय कक्ष में यात्रियों के लिए सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे।
अतिथियों के लिए शॉल पड़ गए कम
रेलवे की ओर से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत कई दिग्गज नेताओं को उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन वह तो नहीं पहुंचे। इस दौरान कुछ ही नेताओं का स्वागत किया गया। इसके बाद भी शॉल कम पड़ गए। भाजपा महानगर से प्रदेश तक के कई पदाधिकारी छूटने के बाद सम्मान नहीं होने पर एक पदाधिकारी बिफर गए। पूर्व पदाधिकारी ने माइक संभाल कर शेष पदाधिकारियों को सम्मान के लिए खड़ा किया। कुछ का सम्मान होने के बाद फूल भी खत्म हो गए।
रेलवे अधिकारियों ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
रेलवे के अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर प्रियंका चौधरी, पावर लिफ्टर राजीव चौधरी, हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव, विजेंद्र चौधरी, विजय चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।