बलिया। महिला कल्याण विभाग, बलिया द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम के साथ मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुलाब देवी महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय,बलिया में किया गया। जिसमें महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह द्वारा दत्तक ग्रहण अधिनियम के बारे में बताया गया।
साथ ही कार्यक्रम में विभागीय योजनाएं, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन बनने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उसके पश्चात जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र यादव एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के द्वारा अपने क्षेत्र की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। उधर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती में किया गया।
जिसके अंतर्गत प्रभारी अधीक्षक डॉ दिनेश सिंह द्वारा नवजात बालिकाओं एवं माता को बेबी किट डायपर, बेबी कपड़ा, सम्मान पत्र माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वही महिला शक्ति केंद्र के महिला कल्याण अधिकारी पूजा सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु आवेदन करने के लिए सहयोग प्रदान किया गया। इसके अलावा गुड्डा गुड्डी बोर्ड की स्थापना की गई। इस अवसर पर महिला शक्ति केंद्र की डीसी पूनम राजभर एवं निकिता सिंह, अस्पताल के समस्त डॉक्टर नर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।