कानपुर: जेके मंदिर में अब छोटे कपड़े पहनकर नहीं कर सकेंगे इंट्री…

कानपुर:- पांडु नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर ‘जेके मंदिर’ में गुरुवार को ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। ड्रेस कोड के अनुसार भक्त हॉफ पैंट, बरमूडा सहित अन्य छोटे कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि भक्त मंदिर प्रशासन के बनाए नियमों का पालन नहीं करेंगे तो उन्हें प्रवेश द्वार से ही वापस कर दिया जाएगा।

मंदिर की व्यवस्था संभाल रहे पंकज मिश्रा ने बताया कि मंदिर में वर्जित किए गए कपड़ों में फटी जींस, स्कर्ट, क्रॉप व टॉप को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रशासन से इस बाबत काफी समय से तमाम भक्त आपत्ति जता रहे थे। कुछ भक्त तो मंदिर में अमर्यादित कपड़ों को पहनकर आते हैं।

वे मंदिर में इन्हीं कपड़ों में रील व सेल्फी भी शेयर करते हैं। इससे मंदिर आने वाले अन्य भक्त आपत्ति उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में यह ड्रेस कोड शुक्रवार से लागू कर दिया जाएगा। उधर गुरुवार को मंदिर में हाफ पैंट पहनकर मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोगों को भी मंदिर आने से रोक दिया गया

Related Articles

Back to top button