कानपुर: 11 वाहनों में लगी भीषण आग…

कानपुर। कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों के थानों के निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों का मातहत मजाक उड़ा रहे हैं। साफ निर्देश दिए गए हैं कि थाना या चौकी के पास जो जब्त वाहन खड़े हैं उन्हें लाइन में खड़ा कराएं या उनका निस्तारण किया जाए। लेकिन इसके बाद भी कोई इस आदेश को मानने को तैयार नहीं है। लिहाजा शनिवार देर रात फूलबाग चौकी के बगल में खड़े जब्त वाहनों में डेढ़ बजे किसी अराजक तत्व ने इन गाड़ियों में आग लगा दी, जिससे 10 कार और एक बाइक खाक हो गई। फीलखाना थाना में जगह न होने की वजह से इन वाहनों को फूलबाग चौकी के बगल में खड़ा किया गया था। वाहनों में आग लगने की वजह से कई मुकदमों के साक्ष्य भी जल गए गए, जो काफी अहम थे। 

 एलआईसी बिल्डिंग के सामने फूलबाग पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर ये वाहन खड़े किए गए थे, एक तरफ चौकी तो दूसरी तरफ सुलभ शौचालय होने की वजह से यहां देर रात से शराब पीने वाले इकट्ठा होने लगते हैं। इन कारों में शराब पी जाती है और दिन ढलने पर तमाम नशेबाजों का अड्डा भी इन्हीं कारों में होता है। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि शनिवार रात भी यही सब हो रहा था। अचानक किसी ने नशेबाजी के दौरान जलती हुई सिगरेट गाडियों में फेंक दी, जिससे देखते ही देखते आग लग गई। 
एक कार से शुरू हुई आग ने 10 कारों और एक बाइक को जलाकर खाक कर दिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख लोगों ने घटना की सूचना फीलखाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन जब्त गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है।

Related Articles

Back to top button