श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारों दीपों से जगमगाया केन नदी घाट

बाँदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया,कि 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन कराया गया,जिससे समूचे देश भर में खुशी की लहर दौड़ रही है तथा हर जगह राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है।मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने आगे बताया,कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन नदी के घाट पर हजारों दीपक जलाकर तथा भगवान राम,लक्ष्मण तथा सीता के रूप में सुसज्जित कलाकारों की भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केन घाट पर चारों तरफ दीपक जलाकर केन घाट को सजाया गया तथा सुन्दर सुसज्जित राम, लक्ष्मण तथा सीता की आरती वंदन का कार्यक्रम रात्रि में आयोजित किया गया,इस मौके पर श्रीरामलला की आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजन के पश्चात सभी के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाए गए तथा उनको नमन किया गया।वैसे तो हर जगह ही राम नाम की आवाज हर तरफ गूंज रही है,लेकिन जनपद में भी कई जगहों पर धार्मिक अनुष्ठान किए गए।इस दौरान समिति के जिलाध्यक्ष ने कहा,कि आज इतिहास का बहुत बड़ा दिन है,क्युकी आज भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा उनके जन्मस्थान अयोध्या में की जा रही है,उन्होंने आगे कहा,कि यह शुभ अवसर 500 वर्षो के बाद हम सबको प्राप्त हुआ है और आज हमारे द्वारा इसी खुशी को जाहिर करते हुए मुख्यालय के केन घाट पर हजारों दीपों को जलाकर तथा श्रीरामलला की महाआरती करके मनाया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप में सिंधु महासंघ मातृशक्ति प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संतोष मिश्रा,राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता ,राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता, व्यापार मंडल प्रदेश संयुक्त महामंत्री चारु चंद्र खरे शामिल रहें।इस दौरान कार्यक्रम में श्रुतकीर्ति गुप्ता,वंदना त्रिपाठी जिला मंत्री भाजपा,श्रीमती किरण सेठी,राकेश कुमार त्रिपाठी जिला महामंत्री,महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष,जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम,जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,जिला मंत्री महेश प्रसाद गुप्ता,राकेश सिंह राठौड़ नमामि गंगे जिला संयोजक,ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा,सदर तहसील प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी आशु प्रजापति,राहुल त्रिपाठी,पवन गुप्ता,युवा नगर अध्यक्ष शुभम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button