कमल खिलाने को मील का पत्थर साबित होगा गांव चलो अभियान…अवनीश सिंह

  • भाजपा चलाएगी 4 से 11 फरवरी तक अभियान।
  • हर गांव में एक एक वोट पर पहरा बिठाएगी भाजपा।

    बाराबंकी। केंद्र में लगातार तीसरी बार कमल खिलाने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।
    हर गांव में 51 फीसदी से अधिक वोट पाने के लिए भाजपा ने 4 से 11 फरवरी तक गांव चलो अभियान शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए चौतरफा घेराबंदी करने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश पटेल ने कहा कि हर बूथ,हर क्षेत्र में पार्टी की मजबूती के लिए गांव चलो अभियान मील का पत्थर साबित होगा जो मिशन 2024 में बड़ी विजय का आधार बनेगा।कहा कि अभियान के तहत सांसद,विधायक ,जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी,वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता गांव में प्रवास करके ग्रामीणों से व्यापक जनसंवाद करेंगे।साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाएं और विकसित भारत का विजन लेकर गांव में चौपालों और बूथों पर चर्चा करेंगे।पार्टी ने जिले में दो हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम तय करने की रूपरेखा बनाई है।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित करने हेतु 1 और 2 फरवरी को सभी मंडल की कार्यशालाएं सम्पन्न होगी।संचालन जिला महामंत्री शीलरत्न मिहिर ने किया।इस अवसर पर ब्रजेश रावत,संदीप गुप्ता,रामेश्वरी त्रिवेदी,पवन सिंह रिंकू,अलका मिश्रा,रोहित सिंह,सुशील जायसवाल,राकेश पटेल सहित सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button