MP Election 2023। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब एक सप्ताह से कम समय बचा है। ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी अपने उरूज पर है। प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बुंदेलखंड के सागर जिले की बंडा विधानसभा में, सुरखी के राहतगढ़ और बड़ामहलरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया।
बीजेपी सरकार शिवराज को कहा ठग
उन्होंने बंडा में कांग्रेस प्रत्याशी तरवर लोधी, सुरखी से नीरज शर्मा के लिए जनसभा कर समर्थन मांगा. इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशान साधा और भ्रष्टाचार और घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तरवर लोधी ने कांग्रेस और आपके प्रति सम्मान रखा, सौदा नहीं किया।
तरवर लोधी ने रखा कांग्रेस का सम्मान
कमलनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, ‘ मैं आपको बताना चाहता हूं, जो आपको तरवर नहीं बताएगा। मुझे किसी ने कहा तरवर लोधी भी सौदा करने गए हैं। तरवर लोधी भी सौदा कर सकता हैं। मैंने तरवर को फोन किया। तरवर ने कहा मुझे 20 करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। मैंने जवाब में कह दिया, मुझे 120 करोड़ भी दे दो, तो भी मैं नहीं आने वाला। ये तरवर लोधी हैं, जिन्होंने कांग्रेस के प्रति आपके प्रति ईमानदारी की, उन्होंने आपका सम्मान रखा।’
भ्रष्टाचार और घोटालों का लगाया आरोप
कमलनाथ ने कहा कि मैंने आठ हजार करोड़ रुपए का पैकेज दिया था। अगर वह आठ हजार करोड़ रुपए का घोटाला नहीं हुआ होता, तो ये मांगे आपको नहीं रखनी पड़ती। कितना बड़ा घोटाला हुआ! घोटाले की सरकार, भ्रष्टाचार की सरकार आपके सामने है। यहां एक ही नारा है, पैसे दो काम लो।
प्रदेश का नौजवान चाहता है काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है। आज के नौजवानों में तड़प है, आज का कोई नौजवान कमीशन नहीं चाहता। वह अपने हाथों में काम चाहता है और इस सरकार पर किसी को विश्वास नहीं है। निवेश करने को कोई तैयार नहीं है। जिसको अपना सामान बेचना है, वह पंजाब और हरियाणा में उद्योग लगा रहे हैं। कोई बंडा, सागर और इंदौर नहीं आता।
शिवराज सिंह पर जमकर साधा निशाना
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं यह पूछना चाहता हूं कि शिवराज सिंह चौहान ने आपको 18 साल के राज में क्या दिया? कमलनाथ ने शिवराज को प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार बताया।’ कमलनाथ ने बीजेपी सरकार शिवराज को कहा ठग, भ्रष्टाचार और घोटालों का लगाया आरोप।