धूमधाम से निकली कलशयात्रा, हुआ कलश पूजन।

बिसवां सीतापुर। तहसील क्षेत्र के गांव मवासेपुर में गुरुवार से द्वितीय श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ हुआ। कथा और यज्ञ के इस अवसर पर सैकड़ों पीतवस्त्र धारी महिलाओं, बालिकाओं, पुरुषों ने गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर बह रही केवानी नदी के तट पर जाकर कलशों में जल भरकर कलशों को सिर पर रखकर पैदल वापस गांव में बने यज्ञ मण्डप तक पहुंचे। महिलाओं, बालिकाओं, पुरुषों और बच्चों सभी ने ज्यादातर पीला वस्त्र ही धारण कर रखा था। अबीर गुलाल उड़ाते नाचते गाते गाजे बाजे के साथ जयघोष करते हुए यात्रा यज्ञ मण्डल में पहुंची। जहां द्वारिका त्रिमुलय आंध्र प्रदेश गुरुकुल से पधारे यज्ञाचार्य विकास कुमार मिश्र एवं तपोवन आश्रम मुजेहना से आये पंडित शिव कुमार मिश्र ने कलशों का वैदिक विधान से पूजन कराया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य कमलेश कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। वही क्षेत्र के डेहरा गांव मे बुधवार से महालक्ष्मी ज्ञान यज्ञ एवं संगीत मई रामकथा मानस सत्संग सम्मेलन मे वेदी की स्थापना कर नैमिष से पधारे मानस वक्ता जगदीश कुमार यादव ने प्रभु श्री राम के जन्म की कथा सुनाई। वही यज्ञ समिति के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि यह कथा उन्नीस मार्च तक चलेगी।जिसमे मनीष शास्त्री द्वारा पूजन हवन कराया ।वही बाराबंकी,हरदोई,नैमिष और सीतापुर से पधारे वक्ताओं के द्वारा भगवत सत्संग और झाकियों का प्रदर्शन प्रतिदिन होगा।

Related Articles

Back to top button