कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुई श्री राम कथा, 29 को होगा सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कस्बा इचौली में कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा व सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
नगर पंचायत टिकैतनगर से सटे ग्राम पंचायत कस्बा इचौली में आज 51 कन्याओ के साथ श्री भुइँहारे बाबा माँ दुर्गा मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकली जिसके बाद कलश यात्रा शीतला माता मंदिर होते हुए बागेश्वर नाथ मंदिर पहुंची जहाँ पर मन्दिर के पुजारी ने कन्याओं को चुनरी भेंट कर पूजा अर्चना की जिसके बाद कलश यात्रा लाल माता मंदिर पक्का तालाब से काली माता मंदिर होते हुए पुनः श्री भुइँहारे बाबा माँ दुर्गा मंदिर पहुँची। वही कलश यात्रा में प्रभु श्री राम के साथ साथ लक्ष्मण जी जानकी जी व हनुमानजी की झांकियां भी निकाली गई कलश यात्रा में डीजे पर सभी श्रद्धालु भी थिरकते दिखे ।
मन्दिर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि 29 मार्च को मन्दिर परिसर में गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर कमल सिंह,अनिल सिंह,चन्द्रभान सिंह,सन्दीप,अंकित,रजनीश उमेश,भानु ,अभिषेक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button