जगदीशपुर अमेठी। गाजे बाजेञके साथ आई बारात मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब डीजे ध्वनि पर काजी ने निकाह कराने से मना कर दिया जिससे खफा दूल्हा-दुल्हन बगैर निकाह के ही विवाह मंडप से चलते बनें।
विकास खंड के अंतर्गत हारीमऊ गांव में मोहम्मद शरीफ की लडकी की शादी के लिए बारात थाना कमरौली क्षेत्र के सिंदूरवा गांव से आई थी जहां विवाह मंडप धूम धाम से सजाया गया था बाराती डीजे की धुन पर डांस कर झूम रहे थे इसी बीच जब निकाह की बात आई तो काजी ने डीजे की धुन पर निकाह कराने से मना कर दिया तो यह बात दूल्हा-दुल्हन को नांगवार गुजरी वहीं नाराज होकर सांठगांठ कर दूल्हा-दुल्हन मौके से रफू चक्कर हो गए । इस मामले में कारी अब्दुल वासिद निवासी हारीमऊ ने कहा कि डीजे बजाने के लिये रोका गया था फिर भी डीजे बजाया गया उलंघन करने के चलते निकाह नहीं पढ़ाया गया।