कैथल:सुरजेवाला ने अपनी संस्कृति पर ही खडे किए सवाल:रविभूषण गर्ग

 कैथल । हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रवि भूषण गर्ग ने कहा कि कांग्रेस वही पार्टी है जिसे भगवान श्री राम और रामसेतु के अस्तित्व को ही नकार दिया था। जो अपनी संस्कृति सभ्यता और धार्मिक मान्यताओं पर ही सवाल खड़े करते आए हों,उनसे इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जा सकती है।

भाजपा को वोट देने वाली जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को सुरजेवाला ने राक्षसी प्रवृत्ति का कहकर अपनी लगातार हार की बौखलाहट का परिचय दिया है। गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गर्ग ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से आता है और वह सबसे बड़ा राष्ट्र भक्त संगठन है।

यह संस्कृति और संस्कारों की पाठशाला है लेकिन सुरजेवाला जी पार्टी से आते हैं उनका इनसे दूर-दूर का नाता नहीं है। उन्हें जींद और कैथल की जनता ने लगातार तीन बार करारी हार दी है इसलिए उन्हें तो मतदाता रूपी भाग्य विधाता नागरिक राक्षस दिखाई देने लगे हैं। गर्ग ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी के कितने बड़े होदेदार को इस तरह की भाषा और व्यवहार शोभा नहीं देता। इसके लिए उन्हें देश और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

जनता को राक्षस बताना ओछी मानसिकता का प्रतीक

सुरजेवाला भगवान रूपी जनता को राक्षस बता रहे हैं। यह उनकी ओछी मानसिकता का प्रतीक है आने वाले चुनाव में 2024 में जनता इस बात का सारा हिसाब किताब कर लेगी। हम तो राक्षसी प्रवृत्ति के हैं। जिन्होंने नौकरियां बेची, लोगों से लाखों रुपए ऐंठ कर उनके बच्चों को नौकरी पर लगाया, क्या वे देवता हैं। अभी सुरजेवाला आपको श्राप देने का भी कोई अधिकार नहीं है।

Related Articles

Back to top button