बस को हरी झंडी दिखाकर विधायक केतकी ने किया रवाना

बलिया। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत कृषक उत्पादक संगठनों के सदस्यों का बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों को बीज विधायन संयंत्र महाराजपुर विकासखंड बाँसडीह का भ्रमण कराया गया। इस मिलेट्स कार्यक्रम में विधायिका बांसडीह केतकी सिंह द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। साथ ही विधायिका केतकी सिंह द्वारा श्री अन्न उत्पादन पर कृषक उत्पादक सगठनों के सदस्यों को भ्रमण हेतु बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भ्रमण दल के एक दिवसीय दौरे पर बीज विधायन संयंत्र का अवलोकन, बीज का रखरखाव एवं बीज की पैकेजिंग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है। उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया जा रहा है। जिसमें एफपीओ के सदस्यों को मिलेट्स बीज के उत्पादन एवं विपणन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति, रंजन कुमार चौबे, हरि प्रसाद वर्मा, आशुतोष कुमार यादव के साथ कृषक उत्पादक संगठनों के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button