बजट को लेकर हुई जमकर हंगामा, बड़े पैमाने पर अनियमितताएं होने के लग रहे आरोप…

हरदोई| नगर पालिका के कर्मचारियों, अध्यक्ष और सभासदों के बीच चल रही रार खुलकर सामने आ गई है। शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में बहिष्कार करने वाले सभासद अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। इन सभासदों का दावा है कि बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं।

इसलिए खर्च किए गए बजट और एजेंडे को छिपाने की जरूरत इसलिए पड़ रही है, क्योंकि बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुई हैं। वह कह रहे हैं कि सारा हंगामा इसीलिए है, क्योंकि सभासदों ने मुखर होकर एजेंडे और बजट पर सवाल खड़ा किया है।

गुरुवार को सभासदों को एजेंडा भेजा गया था
नगर पालिका की बैठक शुक्रवार को हुई थी। इस बैठक का बहिष्कार अमित त्रिवेदी रानू, सोनू गुप्ता, संतोष सैनी समेत कई सभासदों ने कर दिया था। दरअसल बैठक को लेकर गुरुवार को सभासदों को एजेंडा भेजा गया था। यही एजेंडा लेकर सभासदों ने गुरुवार को ही नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर से मुलाकात की थी।

गत बैठक की कार्रवाई का ब्योरा भी नहीं दिया
इस दौरान सभासदों ने कहा था कि एजेंडा अधूरा है और गत बैठक की कार्रवाई का ब्योरा भी नहीं दिया गया है। कौन सा कार्य कितने बजट से किया जाएगा या कराया गया है, इसका उल्लेख भी एजेंडे में नहीं था। सभासदों ने दावा किया था कि अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक स्थगित करने का आश्वासन दिया है।

कार्यों पर होने वाले खर्च की नहीं दी जानकारी
सभासाद अमित त्रिवेदी और सोनू गुप्ता समेत कइयों ने बताया कि हालांकि ऐसा हुआ नहीं और बैठक होने पर हंगामा हुआ है। बैठक में नगर पालिका के बजट से कराए जाने वाले कार्यों पर होने वाले खर्च का ब्योरा भी नहीं दिया गया। कुल मिलाकर मामला अब तूल पकड़ गया है।

बाजार में नहीं सदन में खोला जाता है एजेंडा: सोलंकी
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद सिंह सोलंकी ने पूरे मामले पर कहा कि एजेंडे में जितना लिखा जाना चाहिए उतना लिखा था। एजेंडे में तारीख और समय का उल्लेख करना जरूरी होता है। किसी मुद्दे पर चर्चा सदन में की जाती है, बाजार में नहीं। बैठक हो गई है और बैठक में चर्चा भी हुई है।

आबकारी मंत्री बोले- सभासदों को मिलनी चाहिए सभी जानकारी
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सभासदों के आक्रोश के मद्देनजर शनिवार दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर और अधिशासी अधिकारी विनोद सोलंकी से पूरे मामले पर बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभासदों को सभी उचित जानकारियां उपलब्ध कराई जानी चाहिए। 26 सभासद हैं और सभी नगर का विकास करने में सहयोग करते हैं तो उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button