गोरखपुर और वाराणसी में ज्वेलर्स की दुकानों पर IT का छापा

हाल्‍सीगंज में घंटाघर, गोपी गली स्‍थ‍ित हनी ज्‍वेलर्स पर मंगलवार की सुबह इनकम टैक्‍स की टीम ने छापा मारा। आयकर के अध‍िकारी सुबह नौ बजे दुकान पर पहुंच गए और प्रथम तल पर स्‍थ‍ित हनी ज्‍वेलर्स पर जाने वाले रास्‍ते को बंद कर द‍िया।

गोरखपुर के अलावा फर्म के पटना और वाराणसी स्‍थ‍ित प्रत‍िष्‍ठानों पर भी छापेमारी की सूचना है। आसपास के दुकानदारों ने बताया क‍ि गोरखपुर में हनी ज्‍वेलर्स का संचालन सर्राफा कारोबारी अशोक, मोनू और बाबा करते हैं।

तीनों शहरों में स्‍थ‍ित दुकानें बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के भाई के दामाद की हैं। ब‍िहार के राजनीत‍िज्ञों का रुपया फर्म में लगा है। आयकर व‍िभाग की टीम से अभी संपर्क नहीं हो सका है।

Related Articles

Back to top button