पत्रकार एकता संघ की बैठक में पत्रकारो उत्पीडन को लेकर चर्चा

छबीले चौहान
बदायूँ ।
आज पत्रकार एकता संघ की एक मीटिंग जिला कार्यालय ओरछी चौराहा (बदायूँ )पर हुई । जिसमें मुख्य रूप से पत्रकारों पर होने बाले हमलों के खिलाफ आबाज उठाई गई । मण्डल अध्यक्ष सन्ध्या शुक्ला ने एक माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की बात भी कही । जिला अध्यक्ष देवेश नाथ वार्ष्णेय ने कहा जब शाशन प्रशासन को अपना अच्छा कार्य दिखाना होता है तो पत्रकारों को याद करते हैं जब पत्रकार पिट रहे होते है तो सभी मोन हो जाते है ,ऐसा कियु । पत्रकार कब तक पीटते रहेंगे इस बात का जबाब न तो शासन पर है न प्रशासन पर । एक तरफ सरकार कहती है कि पत्रकार हमारे चौथे स्तम्भ है इनका कुछ भी नही बिगड़ना चाहिये पर जब पत्रकार पिट जाते है तो एफ आई आर तक दर्ज नही की जाती ।,हो जाती है तो कार्यबाही नही होती । मिटिंग में मण्डल महामंत्री प्रीति चौहान ,जिला सचिव रेनू शर्मा , पुनीत ठाकुर , चेतन मिश्रा , नीरज प्रधान , पंचू गोपाल , दीपक ठाकुर डॉ राजेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button