हाथरस में भ्रष्टाचार के खिलाफ एआरटीओ ऑफिस पर पत्रकार बैठे धरने पर।

हाथरस| ARTO कार्यालय पर दर्जनों पत्रकारों ने कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया धरना दलालों को हटाने और आरटीओ कार्यालय संबंधित सभी सरकारी फीस को सार्वजनिक किए जाने की मांग की

आपको बतादें की हाथरस उप संभागीय कार्यालय में जब से वर्तमान ARTO नीतू सिंह के द्वारा चार्ज संभाला गया है तभी से इस कार्यालय पर सैकड़ो दलालों का डेरा है। कार्यालय में भी प्राइवेट व्यक्तियों के द्वारा सरकारी बाबू बनकर कार्य किया जाता है। किसी भी कार्य की सरकारी फीस यहां कहीं चस्पा नहीं है। हर कार्य का 5 से 10 गुना दाम यहां वसूला जाता है, बिना सुविधा शुल्क के आरटीओ कार्यालय में कोई भी कार्य नहीं होता है।

यहां के दलालों की हिमाकत इतनी बढ़ गई है कि पत्रकारों से भी कार्य के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। जिसको लेकर जिले के चार दर्जन के लगभग पत्रकार हाथरस के उप संभागीय कार्यालय में व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए। जहां पहुंची उप जिलाधिकारी सदर लवनीत कौर को उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देते हुए मांग की है की, कार्यालय से संबंधित सभी कार्यों की सरकारी फीस सारणी चस्पा की जाए, कार्यालय के आसपास डेरा जमाये दलालों के बिस्तरों को वहां से हटाया जाए, एआरटीओ नीतू सिंह का कार्यालय में मौजूद रहने का समय निश्चित किया जाए जिससे वहां आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, वही उनका जिले में भी प्रवास सुनिश्चित किया जाए आदि मांगे उनके द्वारा की गई है। अगर जल्दी पत्रकारों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पत्रकार बृहद स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

बाईट — लवनीत कौर — उपजिलाधिकारी सदर हाथरस

Related Articles

Back to top button