संयुक्त टीम ने किया नकली हर्बल दवाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रुद्रपुर:- कुमाऊं एसटीएफ और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने सितारगंज में दबिश देकर नकली हर्बल दवाई बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। संयुक्त टीम ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर भारी मात्रा में नकली दवाइयां और उपकरण बरामद किए हैं।

बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से सितारगंज में गोपनीय तरीके से फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। एसटीएफ ने आरोपियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं फैक्ट्री को सील कर दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित कुमार पांडेय और एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से एसटीएफ को हर्बल नकली दवाई क्रय होने का इनपुट मिल रहा था। जिस पर तफ्तीश करते हुए बुधवार की शाम को खबर मिली कि सितारगंज के थारू गौरी खेड़ा इलाके में नकली हर्बल दवाइयां बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर तत्काल एसटीएफ, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर टीम का गठन किया और रात को ही सितारगंज के थारू गौरी खेड़ा में दबिश दी गई।

दबिश के दौरान पाया कि सितारगंज में फैक्ट्री के अंदर दो लोग नकली हर्बल दवाइयां बनाने का काम कर रहे हैं। संयुक्त टीम को देख संदिग्ध युवक सलमान और फैजान भागने की कोशिश करने लगे। जिस पर टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। जिसके बाद टीम ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

टीम को पता चला है कि पिछले लंबे समय से युवक गिरोह बनाकर नकली हर्बल दवाइयों को बनाने का धंधा कर रहे हैं और दवा को ज्यादातर ऑनलाइन तरीके से बेचा जाता है। जिसमें ज्यादा मुनाफा होता है। जिस पर टीम ने मौके पर भारी मात्रा में अलग-अलग हर्बल दवाइयों के उत्पाद और दवा बनाने के उपकरण बरामद कर आरोपियों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है

Related Articles

Back to top button