अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों की संयुक्त संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

नारायणपुर अध्यापक निर्मल तिवारी ने विधायक से विचार भी साझा किया

कोठी। सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के हैदरगढ़ बाराबंकी मार्ग के पूरेरूद्र स्थित गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व प्रधानों की संयुक्त संगोष्ठी व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। बीईओ सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस संगोष्ठी के उद्देश्य व मिशन के बारे में बताया। उन्होंने ने विद्यालयों में प्रधान द्वारा कायाकल्प तहत कराए गए कार्यों की सराहना की। विद्यालय की सूरत बदलने में इनका योगदान अहम हैं। विधायक श्री रावत ने निपुण भारत अभियान के तहत विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा पर प्रकाश डाला। विभागीय पाठन-पठान कार्यों पर चर्चा की। जिसका संचालन दिनेश वर्मा ने किया। विधायक के वार्ता में नारायणपुर शिक्षक निर्मल तिवारी ने स्वयं के विचार भी साझा किया ।इस मौके पर एआरपी आदर्श पांडेय, शिक्षक निर्मल तिवारी, सुमन श्रीवास्तव, साधना यादव, रामेश्वर मिश्र, जंग बहादुर, राघवेंद्र मिश्र, पवन, वीपी सिंह, ज्ञानेंद्र, सरोज वर्मा, अमिता, अभिषेक नाग, शिवम शर्मा, राजेश यादव, सत्येंद्र सिंह, आशुतोष मिश्र, शैल शर्मा, शैलजा, आरती वर्मा, अतुल यादव समेत प्रधान संतोष चौरसिया, राजकुमार वर्मा, जाकीर खान, हकीम, मिथिलेश, सुनीता देवी, संतोष, आशा देवी, गीता, संतोष कुमारी व विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल, गुड़िया, संदीप, हरिश्चंद्र, चंद्रभान, नीरज व धनीराम आदि थे।

Related Articles

Back to top button