रेलवे क्रासिंग की गाटर से टकराकर स्कूटी सवार रोजगार सेवक की मौत, साथी गंभीर

हमीरपुर : मौदहा कोतवाली के अरतरा रेलवे क्रॉसिंग के गाटर से टकराकर स्कूटी सवार परछछ गांव के रोजगार सेवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि इसका साथी घायल हुआ है। मृतक की पुत्री गांव प्रधान और पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। हादसा देर रात तब हुआ जब रोजगार सेवक अपने एक साथी के साथ मौदहा से किसी निमंत्रण में शामिल होने केबाद स्कूटी से गांव लौट रहा था। रात में ही दोनों को राहगीरों की मदद से उठाकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद रोजगार सेवक को मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव का रोजगार सेवक 50 वर्षीय राजकुमार गौतम अपने साथी रिश्तेदार अवधेश निवासी चकदहा के साथ मंगलवार की शाम मौदहा कस्बे में किसी निमंत्रण में शामिल होने गया था। देर रात दोनों स्कूटी से वापस गांव लौट रहे थे। बीच रास्ते अरतरा क्रॉसिंग पड़ती है। जिसमें अंडरब्रिज बना हुआ है। पटरी के ऊपर से लोगों की आवाजाही रोकने को लेकर रेलवे ने गाटरें लगा रखी हैं। अंधेरे की वजह से राजकुमार की नजर गाटरों पर नहीं पड़ी और वह सीधे जाकर उनसे टकरा गया। सिर में गंभीर चोट आने पर राजकुमार वहीं ढेर हो गया। देर रात राहगीरों और अन्य लोगों की मदद से राजकुमार और उसके साथी रिश्तेदार को उठाकर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। देर रात शव को मोर्चरी पहुंचा दिया गया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button