अमेठी- जिला मुख्यालय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जनेश्वर मिश्र की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम उदित यादव और संचालन जिला महासचिव अरशद अहमद ने किया। छोटे लोहिया के चित्र पर श्रद्धा सुमन के साथ पुष्प कर उनके जीवन के कार्यों पर चर्चा हुई। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनेश्वर मिश्र बहुत सरल और सादगी भरा जीवन जीते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के हमेशा पक्षधर थे, और समाज ने समाजवादी विचारधारा का सदैव समर्थन किया। और केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार में ऊंचे पदों पर रहते हुए समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए योजना पर कार्य करने पर बल दिया। और लोहिया की विचारधारा से प्रेरित थे, और उनके कार्यों की वजह से उन्हें छोटे लोहिया के नाम से पुकारते हैं। वह आज हम सब के बीच भले ही न हो, उनके द्वारा किए हुए कार्य उन्हें हमेशा याद दिलाती रहेगी। समाजवादी पार्टी इसी विचारधारा पर चलती हैं। और सबने उनके विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ रुदल यादव, तुफैल खान, राज मोहन यादव, डॉ सी पी यादव, गिरीश यादव, दीपू तिवारी, मुकेश विश्वकर्मा, आर के यादव, महेन्द्र मोनू, मुन्ना यादव आदि मौजूद रहे।