नए साल के पूर्व संध्या पर पार्क में लोगों ने किया इंज्वाय
- नए साल का एडवांस में लोगों ने भेजा शुभकामानाओं का संदेश
बलिया। नए साल का स्वागत करने के लिए युवा वर्ग अभी से तैयारियां शुरू कर दिया है। इसके अलावा एडवांस में व्हाट्स एप व टि्वटर पर नए साल के पूव-संध्या पर लोग शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया है। इसके अलावा नए साल पर पार्क व मंदिरों में होने वाले भीड़ के मद्देनजर लोगों ने 31 दिसंबर को मंदिर व पार्क में परिवार संग पहुंच इंज्वाय किया। इस दौरान पार्क में कुछ लोगों ने सेल्फी लिया तो कुछ ने झूला का आनंद उठाया। वहीं बच्चे हाथी के सूड़ से फिसलते नजर आए तो कुछ लोग हंस को दाना खिलाते नजर आए। वहीं जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचे लोगों ने कहा कि नए साल पर काफी भीड़ हो जाती है। इसलिए ने साल के पूर्व संध्या पर परिवार संग इंज्वाय किया जा रहा है।
जबकि नए साल का स्वागत घर पर ही विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर इंज्वाय करेंगे। सुखपुरा थाना के जीराबस्ती स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क को वन विभाग द्वारा साफ-सफाई कर नए साल के स्वागत के लिए आने वाले लोगों के तैयार किया गया। वही पुलिस महकमा द्वारा सुखपुरा के जनेश्वर मिश्र पार्क व सुरहाताल, कोरंटाडीह स्थित मंगला भवानी, नगरा के खाकी बाबा मंदिर, रसड़ा के श्रीनाथ मंदिर पर सुरक्षा के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दिया गया है। इस बाबत डीएफओ शारदा यादव ने बताया कि नए साल पर आने वाले लोगों के इंज्वाय के लिए पार्क की साफ-सफाई करा दिया गया है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क, सुरहाताल, कोरंटाडीह मंगला भवानी मंदिर, खाकी बाबा व श्रीनाथ बाबा मंदिर पर फोर्स तैनात कर दिया गया है।