जेएनसीयू कबड्डी टीम ने कांस्य जीता, कुलपति ने दी बधाई

बलिया। महाराजा श्रीरामचंन्द्र भंजदेव विश्वविद्यालय,मयूरभंज, उड़ीसा में आयोजित ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता 2023-24 में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में कुल 62 टीमों ने प्रतिभाग किया था।
जेएनसीयू, बलिया ने महाराजा श्रीरामचंन्द्र भंजदेव विश्वविद्यालय, मयूरभंज को 52-37 से हराकर अंतिम चार में जगह बनायी थी। जहाँ अडामास, विश्वविद्यालय, कोलकाता को 39-36 हराकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी के साथ जेएनसीयू की टीम ने आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2023-24 के लिए क्वालीफाई किया। इस टीम में अनीश सिंह यादव, कप्तान के साथ
आकाश कुमार सिंह, सलुक, अनुज राय, अमन कन्नौजिया, दुष्यंत चौधरी, आनंद यादव, आकिब हाशमी, विशु,अखिल चौधरी, पंकज कुमार राजभर एवं फरमान खिलाड़ी तथा
कोच मनोज कुमार यादव थे। आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में देश की चोटी की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी। डाॅ. प्रवीण नाथ यादव, टीम मैनेजर ने बताया कि यह प्रतियोगिता कर्नाटक के मंगलुरु विश्वविद्यालय में 23-26 नवंबर को आयोजित होगी। विवि के खिलाड़ियों की इस जीत पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता, कुलसचिव एस. एल. पाल, निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डी एस डब्ल्यू डाॅ. अजय चौबे, पी आर ओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय आदि प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने बधाई दी है। कुलपति ने क्रीड़ा समिति के संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह एवं सचिव डाॅ. विवेक सिंह की उनके प्रयासों के लिए सराहना की। कुलपति ने विवि परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के सभी कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं उनके परिवारजनों को छठ पर्व के अवसर पर बधाई भी दी। कहा कि इस अवसर पर खिलाड़ियों के ऐसे प्रदर्शन ने निश्चय ही पर्व की प्रसन्नता को कई गुणा बढ़ा दिया है ।

Related Articles

Back to top button