झरिया सिंह ने संभाला चार्ज अब अपराध मुक्त होगा

श्री सिंह का अतीत जहंा भी रहे तैनात वहां के अपराधी खोजते रहे छिपने का रास्ता

सीतापुर। रेउसा थाना के हल्का नंबर तीन का चार्ज दारोगा झरिया ंिसह ने संभाल लिया है। श्री सिंह के चार्ज संभालते ही
हल्का तीन तीन के अपनी अपराधिक गतिविधियों को सम्पन्न करवाने वाले अपराधियों में हड़कम मच गया है। अब वह अपराध करने के बजाय अपने बचने का रास्ता खोज रहे है। जब रात या दिन में सिंह अपने हल्के में गश्त करने गुजरते है और उनके वाहन की आवाज अपराधियों के कानों में जाती है तो अपराधी अपने बचने का रास्ता खोजने लगते है। श्री सिंह का रिकार्ड रहा है कि वह जहां भी तैनात रहे उस क्षेत्र में अपराधी कभी भी सक्रिय नही हो सके। यही कारण रहा कि जब जिला अस्पताल में
अराजकतत्वों, चोरो और अपराधियों की बाढ़ आ गयी थी तो पुलिस महकमें से जाबाज पुलिस आफीसर झरिया सिंह को ही अस्पताल पुलिस चैकी की कमान दी गयी थी और श्री सिंह एक के बाद एक कार्यवाही करके अपराधियों को जेल का रास्ता दिखाया यहंा तक जिला अस्पताल में सक्रिय दलाल भी श्री सिंह के कार्यकाल में अस्पताल आने से हिचकिचाते थे वह जानते थे कि अगर कहीं हम कानून के दायरे में आ गये या फिर कोई अपराध किया तो जेल की सलाखों के पीछे पहुंचना तय है। झरिया जिला अस्पताल में आने वाले अराजकतत्वों के लिये खौफ का पर्याय बने थे और जनता के लिये उनके रक्षक। जब तक जिला अस्पतला पुलिस चौकी पर झरिया सिंह तैनात रहे तब तक मरीजों और उनके तीमारदारों को बेहद आराम रही और यहां तक श्री सिंह जनता जागरूक करते है और वाहन को हमेशा लाॅक करके रखो इसका हमेशा संदेश देते थे तो वही ंजेब कतरों को वह हमेशा जेल की रास्ता हीदखाया करते है जिसके चलते उनकी तैनाती के दौरान जिला अस्पताल का क्राइम जीरों पर आकर रूक गया है। उनकी तैनाती के दौरान चोरो की हिम्मत नही पड़ती थी कि किसी मरीज की चप्पल तक चोरी नही कर पा रहे थे। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक सीतापुर के दिशा निर्देशों के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए थाना रेउसा में तैनात उपनिरीक्षक झारिया सिंह ने जब से थाना रेउसा में हल्का नंबर तीन का कार्यभार संभाला। तब से हल्के में होने वाली अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया। रेउसा थाने को आने वाले फरियादियों को इसके पहले कई-कई दिनों तक थाने के चक्कर काटने पड़ते थे । तब कहीं जाकर उन्हें न्याय मिल पाता था । लेकिन जब से झारिया सिंह ने थाना रेउसा में अपने कदम रखे तबसे थाने को वाले फरियादियों को समय पर न्याय मिल रहा,तथा मौके पर जाकर हकीकत परख कर निस्तारण कर रहे । न्याय के मसीहा हमदर्द दिन हो, चाहे रात उपनिरीक्षक झारिया सिंह अपने ड्यूटी के प्रति साजिंदा देखे जा रहे। जिससे उनके हल्का क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग गया है। उपनिरीक्षक के कार्यों की क्षेत्र में सराहना हो रही। न्याय मिलने से पीड़ितों के चेहरे पर खुशी महसूस हो रही ।

Related Articles

Back to top button