झांसी पुलिस के हाथ एक लगी बड़ी सफलता

मंगलवार को झांसी पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्य मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी अमिताभ रावत को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन अलग-अलग परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र बरामद हुए। पकड़ा गया युवक मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाल में भी आरोपी रह चुका है। वहां अदालत ने उसे पांच साल की सजा सुनाई थी। साल 2017 में जेल गया था और 31 महीने जेल में रहने के बाद जमानत पर छूट कर आया था। 

पुलिस भर्ती परीक्षा में भी वह सॉल्वर बैठाने की फिराक में था, परंतु रेटीना मिलान की व्यवस्था होने की वजह से इसमें सफल नहीं हो पाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि, गैंग के चार अन्य सदस्य बिहार के पटना निवासी साकेत उर्फ आशीष, मुरैना निवासी शैलेंद्र यादव, हाथरस निवासी विष्णु चौधरी व मुरैना निवासी ऋषिकांत त्यागी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button