उधारी मांगने गए युवक से विवाद के बाद झोंका फायर, हाथ में लगी गोली

हमीरपुर : उधारी मांगने गए एक युवक पर कर्जदार ने असलहे से फायर झोंक दिया। जिससे युवक के हाथ में गोली लगी। गोली लगने से युवक जमीन पर गिर गया। वहीं फायर होने की आवाज से गांव में भी अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को लेकर सीएचसी पहुंची। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को उरई रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद से आरोपित फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।
कोतवाली राठ के नगना गांव निवासी 38 वर्षीय केशव प्रसाद पुत्र बालादीन शुक्रवार की देरशाम थाना जरिया के पवई गांव निवासी शिवहरि राजपूत के घर उधारी मांगने के लिए गया था। उधारी रुपये मांगने के दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी विवाद में शिवहरि राजपूत ने असलहा निकाला और केशव प्रसाद के ऊपर फायर झोंक दिया। असलहे से निकली गोली केशव के बाएं हाथ में लगी। जिससे केशव बेहोश हो गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों में भी अफरा तफरी मच गई। घटना के दौरान दोनों युवक नशे की हालत में बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सरीला आशीष यादव व थानाध्यक्ष जरिया प्रिंस दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर सीएचसी सरीला ले गए। जहां से उसे उरई रेफर कर दिया गया। सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपित शिवहरि राजपूत के खिलाफ जान से मारने की नीयत से फायर करने की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button