पटना। बिहार सरकार की ओर से कराई गई जातीय गणना की रिपोर्ट (Bihar caste census report) पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। सबसे पहले बिहार में ट्रांसजेंडर समुदाय, फिर भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने जाति आधारित गणना पर सवाल उठाए। अब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नेता ने ही जातीय गणना में गलत करार दिया है
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जाति आधारित गणना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जातिगत गणना की रिपोर्ट गलत है। इसमें तेली समाज की गणना ठीक से नहीं की गई है।
ठीक से नहीं हुई गिनती’
उन्होंने कहा कि लोग खुद आगे से चलकर आ रहे हैं, उनके कॉल भी आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जातिगत गणना में जो आंकड़े पेश किए गए हैं, तेली समाज की आबादी उससे कहीं बहुत अधिक ज्यादा है। समाज के लोगों की गिनती ठीक से नहीं हुई है।
जदयू सांसद सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि इस मुद्दे पर पटना में 8 अक्टूबर को तेली समाज के लोगों की बैठक होगी। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इसमें जिलेवार आंकड़ा सीएम के समझ रखा जाएगा, जिसके आधार पर जातीय गणना की रिपोर्ट की जांच करने और दोबारा गणना कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि तेली यानी मेरे समाज के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए