डीआइओएस के साथ जेडी ने परीक्षा केंद्रों में जाकर देखी व्यवस्थाएं

हमीरपुर : बुधवार को जिले में संचालित बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लेने के लिए जेडी प्रेमप्रकाश मोर्या ने राठ कस्बा स्थित केंद्रों में भ्रमण किया। इस मौके पर उनके साथ जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा भी मौजूद रहे।
डीआइओएस ने बताया कि बुधवार को सुबह पाली में हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत 393 में 356 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 37 अनुपस्थित रहे। वहीं सुबह पाली में इंटर की अर्थशास्त्र की परीक्षा में पंजीकृत 1377 के सापेक्ष 1325 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 52 अनुपस्थित रहे। वहीं शाम पाली में इंटरमीडिएट की चित्रकला की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 4812 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4563 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 249 अनुपस्थित पाए गए।

सभी केंद्रों में शासन की मंशानुरूप शांतिपूर्ण माहौल के बीच नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि सुबह पाली की परीक्षा में जेडी प्रेमप्रकाश मौर्या ने राठ कस्बा स्थित जीआरवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, मां शारदा बालिका इंटर कालेज, बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, चित्रगुप्त इंटर कालेज, बीएनवी इंटर कालेज का निरीक्षण किया और परीक्षार्थियों से पूछताछ की। इस दौरान उन्हें शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षा संपन्न होती मिलीं।

Related Articles

Back to top button