- पहला बड़ा मंगल आज, मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी
- हनुमान सेतु,नया व पुराना हनुमान मंदिर, पातालेश्वर हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य मंदिरों में की गई विशेष सजावट
जेठ मास का पहला बड़ा मंगल आज है। जिसको लेकर राजधानी के हनुमान मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिरों की भव्य सजावट, श्रृंगार, महाआरती और भंडारा आदि का आयोजन किया जाएगा। वहीं, जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। मंदिरों के कपाट तड़के भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद रहेगी।मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बता दें कि इस बार ज्येष्ठ माह में कुल 4 बुढ़वा मंगल पड़ रहे हैं, जो 28 मई से आरंभ हो रहे हैं।इस बार पहला बड़ा मंगल 28 मई,दूसरा बड़ा मंगल 4 जून,तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और चौथा बड़ा मंगल 18 जून को पड़ेगा।हनुमान सेतु,अलीगंज में नया व पुराना हनुमान मंदिर, पातालेश्वर हनुमान मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर और लेटे हुए हनुमान मंदिर समेत अन्य हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। हनुमान सेतु मंदिर में पहले बड़े मंगल पर प्रसाद के रूप में लड्डू बांटे जायेंगे।इसके अलावा, सुबह और शाम बजरंगबली की विशेष आरती और सुदरकांड का पाठ होता रहेगा। भक्तों में भंडारे का प्रसाद भी वितरित किया जायेगा।
हनुमान सेतु मंदिर के आचार्य चंद्रकांत द्विवेदी के मुताबिक बड़ा मंगल को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। भक्तों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल के पास लाइन की व्यवस्था है। गर्मी से बचाने के लिए पंडाल और मैट बिछाने के सथ कूलर की भी व्यवस्था रहेगी। भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं, बड़ा मंगल पर हर भक्त को लड्डू का प्रसाद दिया जाएगा। अलीगंज स्थित नए हनुमान मंदिर में नया गर्भग्रह बनाया गया है। जिसमें एक बार में 500 तक भक्त दर्शन कर सकते हैं। मंदिर के अधीक्षक राकेश दीक्षित के मुताबिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पहला बड़ा मंगल के दिन मंदिर के कपाट सुबह 3 बजे खोल दिए जाएंगे और सुबह 6 बजे महाआरती की होगी। भंडारा का आयोजन किया जाएगा। गर्मी से बचाव के विशेष इंतजाम किए गये है।वहीं बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा के मुताबिक हनुमानजी को 51 किलो बूंदी के लड्डू और सवा किलो मेवे का भोग लगाया जाएगा। जिसे बाद में भक्तों में वितरित किया जाएगा। साथ ही विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।इसी तरह लेटे हुए हनुमान मंदिर समिति के विवेक तागड़ी ने बताया कि मंदिर में सुबह सिंदूर लेपन होगा। उसके बाद श्रृंगार, आरती और इस्कान लखनऊ द्वारा कीर्तन और साथ में भंडारा का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से सुदंरकांड पाठ होगा और रात 8 बजे 101 दीपों से महाआरती की जाएगी।इसके अलावा मेडिकल कॉलेज स्थित छांछी कुंआ हनुमान मंदिर, अमीनाबाद हनुमान मंदिर, हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर समेत अन्य जगहों पर भी बड़ा मंगल को विशेष आयोजन किया जाएगा।
जगह जगह होगा भंडारे का आयोजन
पहले बड़ा मंगल को लेकर राजधानी में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसको लेकर लोगों ने तैयारियां पूरी कर ली है। अधिकतर मंदिरों द्वारा भी भंडारा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं भंडारा में भक्त पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, राजमा-चावल, कड़ी-पूड़ी और बूंदी आदि का वितरण किया जाएगा।
पहले बड़े मंगल पर लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जानें से बचें
ज्येष्ठ के बड़े मंगलवार पर राजधानी में कई जगह होने वाले भंडारों, पूजन और हनुमान सेतु स्थित नीम करौली बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए 28 मई को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात के मुताबिक, स्मृति वाटिका से हनुमान सेतु मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।मंदिर परिसर में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग के इंतजाम किए गए हे। चार व दो पहिया वाहन उत्तराखंड पार्किंग और झूलेलाल पार्किंग में खड़ी की जाएंगी। वहीं, हनुमान सेतु मंदिर गणेश द्वार के सामने केवल दो पहिया वाहन खड़ी करने का इंतजाम किया गया है।
इधर से जाएं
1-हजरतगंज की ओर से जाने वाले वाहन स्मृति वाटिका होकर, पुलिस चौकी न्यू हैदराबाद तिराहा से आईटी चौराहा, विश्वविद्यालय होकर हनुमान सेतु मंदिर तक जा सकेंगे।
2-शालीमार तिराहा से दाहिने मुड़कर मारवाडी चौराहा। यहां से बायें मुड़कर लखनऊ विश्वविद्यालय होते हनुमान सेतु मंदिर जा सकेंगे।
3-परिवर्तन चौक से चार पहिया वाहन हनुमान सेतु, नदवा मोड़ से बायें मुड़कर झूले लाल पार्किंग की तरफ से हनुमान सेतु मंदिर जा सकते हैं।
इधर से न जाएं
1- स्मृति वाटिका से आगे शालीमार तिराहे से ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
2- विश्वविद्यालय के सामने पेट्रोल पम्प तिराहे से बायें बंधा रोड से स्मृति वाटिका के लिये वन-वे व्यवस्था की गई है।