जनपद स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपदीय स्तर पर ब्लॉक संसाधन केंद्र बंकी (बड़ेल)में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डीएम सत्येंद्र कुमार ने अपने संबोधन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षक और शिक्षिकाओं से कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बालवाटिका का सफल संचालन आप सबके सहयोग के बिना प्रभावी ढंग से नहीं किया जा सकता है। भाषा एवं गणित में जो लक्ष्य निर्धारित है उसके अनुरूप सभी शिक्षकों को आगामी सत्र में पढ़ाई करानी है। आप जब बच्चों को बाल वाटिका में सिखाकर उठना बैठना और अंकों का ज्ञान, वर्णमाला का ज्ञान कराएंगे तभी हमारे बच्चे एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करेंगे। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए खलकूद सामग्री और बच्चों को रुचिकर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से पुस्तकें व गणित किट उपलब्ध कराई गई।

Related Articles

Back to top button