जनपद न्यायाधीश ने जागरूकता साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

9 दिसम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

बाराबंकी। रवीन्द्र नाथ दूबे जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-09.12.2023 के प्रचार-प्रसार हेतु टी0आर0सी0 लॉ कालेज, सतरिख के छात्रों को द्वारा साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

 नाजनीन बानो अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी द्वारा बताया गया कि इन साइकिल सवारों के द्वारा जनपद बाराबंकी के विभिन्न स्थानो पर जाकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में लोगो को पम्पलेट्स वितरित कर जागरूक किया जायेगा। आम जनमानस को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से किस प्रकार से अपने मुकदमों निस्तारण सुलभता से किया जा सकता है, इसके बारे में लोगो को जागरूक किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्तर पर बैंक के ऋण वसूली वादों को, न्यायालय पर लम्बित सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित होने वाले वाद, वैवाहिक वादों, विभिन्न विभागो में लम्बित सुलह योग्य मामलों आदि को चिन्हित कर उनका निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से कराया जाता है जिससे समय व धन की बचत होती है।
इस अवसर पर जनपद न्यायालय के न्यायिक अधिकारीगण, पुलिस विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button