जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने फिर दिया 12 सूत्रीय ज्ञापन

निजी स्कूलों,छात्र- छात्राओं,अभिभावकों व महिलाओं के हित में उठाई आवाज़

शिक्षासत्र शुरु होने पर अमान्य विद्यालयों के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन

बाराबंकी। सोमवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव की अगुवाई में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित 12 सूत्रीय ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी कार्यालय पर मौजूद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुरुसहाय निगम को सौपा गया। ज्ञापन में खास तौर पर निजी स्कूलों,छात्र-छात्राओं, युवाओं व महिलाओ के हित को ध्यान में रखते हुए आवाज उठाई गई है।संगठन की मंगों में मुख्य रूप से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों व अन्य स्टॉफ को सरकार द्वारा प्रतिमाह उचित मानदेय दिया जाए।निजी विद्यालयों की मान्यता में सरलीकरण करते हुए पुराने मानकों के अनुसार मान्यता प्रदान की जाए।गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बंद कराया जाए। मान्यता से ऊपर कक्षाएं संचालित करने वाले विद्यालय प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन बंद कराया जाए।निजी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक की प्राइवेट पुस्तकें बंद कराकर सरकारी पुस्तकें लागू की जाएं अथवा प्रतिवर्ष प्रकाशन बदलने पर रोक लगाई जाए।

सरकारी स्कूलों की भांति निजी स्कूलों के छात्र छात्राओं को भी सारी सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।छात्राओं की सर्व शिक्षा शुल्क मुक्त की जाए।सरकारी बसों व रेल में छात्र-छात्राओं का किराया माफ किया जाए एवं महिलाओं का किराया आधा किया जाए। हाई स्कूल पास बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार करने हेतु आसान किस्तों पर ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाए।प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान बनाकर उसमें प्रशिक्षक की नियुक्ति की जाए। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर सरकारी महिला महाविद्यालय की स्थापना की जाए।प्रत्येक मंडल स्तर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान कोलेज की स्थापना की जाए आदि शामिल हैँ।

वही संगठन के चेयरमैन ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में अति शीघ्र ध्यान नही दिया जाता है तो आगामी शिक्षा सत्र के संचालन पर सर्व प्रथम अमान्य विद्यालयों,मान्यता से अधिक कक्षाएं संचालित करने वाले विद्यालयों व विद्यालय संचालकों द्वारा प्राइवेट पुस्तकों के प्रतिवर्ष प्रकाशन बदलने के खिलाफ प्रत्येक जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।इस अवसर पर मंडल प्रभारी अयोध्या विनय यादव, मातृशक्ति जिला उपाध्यक्ष गायत्री रावत,मातृशक्ति तहसील सचिव नवाबगंज शबनम बानो, ब्लॉक सचिव बंकी राम जी दीक्षित,ब्लॉक उप सचिव देवा सूरज कुमार,जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button