जनकल्याण किसान एसोसिएशन ने पत्रकारों सहित सैकड़ो विभूतियों को किया सम्मानित

होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बाराबंकी। पत्रकार सबसे बड़ा समाज का हितैषी होता है जो निःस्वार्थ भाव से अपनी निष्पक्ष लेखनी द्वारा खबरों के माध्यम से समाज को आइना दिखाता है। इसलिए हम आप सबको पत्रकार बन्धुओं का सम्मान करना चाहिए।उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने बुधवार को देवा विकासखंड स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर खेवली में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन द्वारा आयोजित होली मिलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये।विशिष्ठ अतिथि एवं राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली के प्राध्यापक राम फेर यादव ने संगठन व सम्मान समारोह के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि अकेला चना भाड़ नही फोड़ सकता इसलिए सभी लोगों को आगे कदम बढ़ाते हुए ऐसे समाज सेवियों का सहयोग करना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तम्भ है इसलिए हमारे पत्रकार भाई सम्माननीय है।अतः सरकार को भी अन्य तीन स्तम्भों की तरह चौथे स्तम्भ को उचित सुबिधाए उपलब्ध कराना चाहिए।वहीं संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष धर्म कुमार यादव ने सभी अतिथियों व शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन काल का सन 2007 से लेकर आज तक का यह 69 वां सम्मान समारोह है जो सभी लोगों के सहयोग से चंदा मांगकर आयोजित किये गये जिसके लिए मै आजीवन सभी का आभारी रहूँगा।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र यादव ने किया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संगठन की मातृशक्तियों द्वारा माँ सरस्वती की छवि पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर पत्रकार,शिक्षक,चिकित्स्क, कथावाचक,भजन गायक व अन्य सैकड़ो समाजसेवियों सहित कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त आगंतुकों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिंह,सम्मान पत्र,गोल्ड मेडल भेंटकर भव्य फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।अंत में जिला प्रभारी संजय यादव द्वारा सभी अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Related Articles

Back to top button