मछुआ समुदाय के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति रोजगार एवं नौकरी की दिशा में जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई

महोली (सीतापुर) जलांचल प्रगति पद संस्थान के संस्थापक उदय राज निषाद इंस्पेक्टर( एंटी करप्शन) का आगमन आरती कश्यप ( अध्यक्ष) मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिमिटेड महोली के आवास पर हुआ जहां से मछुआ समुदाय के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति रोजगार एवं नौकरी की दिशा में जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया गया।
जानकारी हो कि जलांचल जल प्रगति पथ संस्थान के संस्थापक इंस्पेक्टर उदय राज निषाद के नेतृत्व में प्रदेश भर में पुलिस अभ्यर्थियों को संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मार्गदर्शन किया जा रहा है तथा मार्क टेस्ट भी कराया जा रहा है इसी क्रम में नगर पंचायत महोली के मोहल्ला विकास नगर में संस्था के प्रदेश संरक्षक श्री अंगद कुमार निषाद व इंस्पेक्टर उदय राज निषाद द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को जागरूक किया गया तथा भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई जिससे यहां के ज्यादा से ज्यादा युवक युवतियां आगामी पुलिस भर्ती की परीक्षा में पास हो सकें। संस्था की तरफ से नाथूलाल कश्यप के नेतृत्व में संतोष निषाद,मुनेंद्र कश्यप, विमल कश्यप ( फौजी), सुनील कश्यप को जन जागरण अभियान चलाने का दायित्व देते हुए मार्क्स टेस्ट करने की जिम्मेदारी दी गई।

इस मौके पर संस्था के मास्टर नत्थूलाल, विमल कश्यप (फौजी) सुनील कश्यप (पत्रकार एवं समाजसेवी) शिवम कश्यप (पूर्व सभासद ) बुधाई कश्यप (सभासद), संतोष निषाद (अध्यापक)मुनेंद्र कश्यप(अध्यापक) अनिल कश्यप,आशीष कश्यप, दीपक कश्यप ,अभिमन्यु कुमार, मनीष कश्यप, अमित निषाद (ब्लॉक अध्यक्ष )निषाद पार्टी, ऋतिक कश्यप,शिवकुमार,प्रांसू कश्यप समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सभी ने जलांचल प्रगति पथ संस्थान के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button