चिलचिलाती धूप में लगा कानपुर सागर हाई‌वे पर जाम, यात्री हुए परेशान

हमीरपुर : गुरुवार की दोपहर कानपुर सागर हाईवे स्थित बेतवा पुल पर एक ट्रक अचानक खराब हो गया। पुल पर ट्रक खराब होने के कारण कुछ ही देर में हाईवे पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया। देखते ही देखते करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया और इस जाम में रोडवेज बसों के साथ साथ भारी वाहन व एंबुलेंस भी फंस गई।

सूचना पर एनएचएआइ के पेट्रोलिंग आफीसर देवेंद्र कुमार जायसवाल, ललित सिंह, संदीप चौधरी, पुनीत यादव व अजय यादव समेत यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दूसरे ट्रक की मदद से धक्का लगवाकर खराब ट्रक को हटवाया। जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो सका। वहीं इस ट्रक खराब होने से पहले कुछेछा व दुर्गा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे के कारण भी जाम की स्थिति बनी रही। करीब तीन घंटे तक लगे रहे इस जाम ने हर किसी को परेशान कर दिया। एंबुलेंस फंसने से उसमें मौजूद मरीजों को जहां खासी परेशानी हुई, वहीं रोडवेज बसों में व अन्य वाहनों में बैठे लोग भी चिलचिलाती धूप और जाम से परेशान दिखाई दिए। यातायात प्रभारी ने बताया कि बेतवा पुल पर ट्रक खराब होने से जाम लगा था। जिसे हटवाकर वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button