हमीरपुर : एक बार फिर से कानपुर सागर हाईवे वाहनों के लंबे जाम से कराह उठा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हाईवे पर हुए हादसे के कारण कानपुर सागर हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और यात्री पैदल चलने को मजबूर हुए।
गुरुवार की दोपहर थाना सजेती के पास डंपर से हादसा हो गया। जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। जिसके बाद वाहनों की लंबी कतार हाईवे पर लगना शुरू हो गई। वहीं दुर्गा मोड़ में भाजपा नेता के स्वागत के दौरान वाहन रुकने से यह जाम और बढ़ गया और कुछ ही देर में जाम इतना लंबा हो गया कि यातायात और पुलिस की टीम का जाम खुलाने में पसीना छूट गया। इसी बीच यमुना पुल के पास एक कार भी खराब हो गई। जिसे यातायात के सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने धक्का मारकर एक किनारे किया। हाईवे पर लगा करीब 13 किमी.लंबा जाम चार घंटे तक लगा रहा। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानी हुई और लोग पैदल चलने को मजबूर हो गए। इतना ही नहीं शाम पाली में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को भी पैदल चलकर आना पड़ा। जिसके कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि जाम की सूचना पर टीम भेजकर उसे खुलवाया गया। ताकि कोई परेशानी न हो।