कानपुर सागर हाईवे पर लगा जाम, स्कूली बच्चे व यात्री हुए परेशान

हमीरपुर। शुक्रवार तड़के यमुना पुल पर ट्रक खराब होने के कारण कानपुर सागर हाईवे पर करीब पांच घंटे जाम लगा रहा। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गुरुवार की रात सजेती थाना अंतर्गत एआरटीओ की चेकिंग के चलते रात में कई डंपर व ट्रक चालक हाईवे पर अपने वाहन खड़े किए रहे। वहीं लोकेशन मिलने के बाद जैसे ही वाहनों की धमाचौकड़ी मची। वैसे ही यमुना पुल पर एक ट्रक खराब हो गया। जिसके कारण धीरे धीरे हाईवे पर वाहनों का जाम लगना शुरू हो गया और कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें जाम में फंस गईं। जवाहर नाले से लेकर कुछेछा तक करीब सात किलोमीटर तक का लंबा यह जाम लोगों के लिए मुसीबत बन गया। जाम में फंसी रोडवेज बसें, स्कूली वाहन में बैठे बच्चे परेशान हो गए। सूचना पर यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह, कोतवाली के तनवीर व हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रहे इंचार्ज देवेंद्र जायसवाल व चालक जितेंद्र चाहर ने हाईवे पर लगे जाम को धीरे धीरे खुलवाया। सुबह पांच बजे लगा यह जाम करीब 11 बजे पूरी तरह से खुल सका।

Related Articles

Back to top button