जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

हमीरपुर : जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पत्योरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के सुचारू ढंग से संपादन के लिए पर्याप्त मैन पावर की व्यवस्था रखी जाए। डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसमें डीएम ने कहा कि पाइपलाइन डालने के बाद टेस्टिंग कार्य पूरा होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का समय से पुनर्निर्माण किया जाए और क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण होने के बाद हर घर जल प्रमाणन का कार्य तेजी से किया जाए।

पत्योरा डांडा पेयजल योजना के तहत 148 गांव तथा हरौलीपुर पेयजल योजना से कुल 207 गांव को हर घर नल से जल प्राप्त होगा तथा हरौलीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना (सतही) स्त्रोत के अंतर्गत सभी 28 ग्रामों में कार्य शतप्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button