जयशंकर ने की भाजपा नेता की तारीफ

तिरुवनंतपुरम। लोकसभा चुनाव के चलते सरकार और विपक्ष में वार पलटवार की राजनीति तेज है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए जोर लगा रही है। उधर, भाजपा दक्षिण राज्यों में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है।

पार्टी ने इसके लिए अपने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारकर प्रचार का जिम्मा सौंपा है। केरल में भी यही देखने को मिल रहा है। यहां विदेश मंत्री और भाजपा नेता एस जयशंकर अपनी पार्टी के उम्मीदवार का जोर-शोर से प्रचार करते दिखे।

वी. मुरलीधरन की खूब तारीफ की
दअसरल, जयशंकर केंद्रीय मंत्री और एटिंगल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी. मुरलीधरन के चुनाव अभियान में बोल रहे थे। उन्होंने इस दौरान उनकी खूब तारीफ की। जयशंकर ने कहा कि वी मुरलीधरन और मैंने पिछले पांच वर्षों में बहुत करीब से काम किया है। मैं उनके बारे में तीन बड़ी बातें बताना चाहता हूं।

पासपोर्ट सेवा से लेकर UAE से संबंध तक सुधरे
विदेश मंत्री ने कहा, पहली बात तो यह कि मुरलीधरन बहुत ही जन-केंद्रित व्यक्ति हैं। दूसरी, उन्ही के कारण देश में पासपोर्ट सेवाओं में सुधार हुआ है। तीसरी, वह खाड़ी में प्रधानमंत्री मोदी के दूत के रूप में जाने जाते हैं। जयशंकर ने कहा कि यह उनकी वजह से है कि खाड़ी देशों, विशेषकर यूएई के साथ संबंध इतने बेहतर हो गए हैं। हम उन्हें केरल की आवाज के रूप में संसद में वापस चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button