नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले 150 जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर को फोन किया है। जयराम रमेश के इस दावे के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें पत्र लिखकर इस बारे में जवाब मांगा है।
जयराम को चुनाव आयोग का पत्र
रविवार को रमेश को लिखे पत्र में चुनाव आयोग ने उनसे रविवार शाम 7 बजे तक अपने दावे का ब्योरा साझा करने को कहा है। चुनाव आयोग ने 1 जून को एक्स पर जयराम रमेश के पोस्ट का हवाला दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “निवर्तमान गृह मंत्री ने डीएम को फोन किया है। अब तक 150 से बात भी कर ली है।
जयराम ने आगे कहा था कि यह बेशर्मी से दी गई धमकी है, जो दिखाती है कि भाजपा कितनी हताश है।
जयराम बोले- लोग भाजपा के साथ नहीं…
जयराम ने आगे कहा कि लोग मोदी और शाह को हटाना चाहते हैं और इसी कारण इंडी गठबंधन ज्यादा सीटें जीत रहा है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अधिकारियों को किसी भी दबाव में नहीं आना चाहिए और संविधान को बनाए रखना चाहिए।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मैराथन सात-चरणीय मतदान प्रक्रिया, जो 19 अप्रैल को शुरू हुई थी, शनिवार 1 जून को समाप्त हो गई। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को बताया कि 1 जून को सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में नवीनतम रुझानों के अनुसार लगभग 62.36 प्रतिशत मतदान हुआ।