जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह बहुजन समाज पार्टी से जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हो सकती हैं। सोमवार को दोपहर बाद से सोशल मीडिया पर श्रीकला को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा होती रही।
श्रीकला सिंह ने एक्स पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की फोटो के साथ जय भीम-जय जौनपुर लिखकर पोस्ट भी किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने बताया कि प्रत्याशी का चयन हो गया है। मंगलवार को नाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
बांदा से मयंक द्विवेदी बसपा प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को बांदा और फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी तय कर दिए। बांदा संसदीय सीट के लिए मयंक द्विवेदी और फर्रुखाबाद के लिए क्रांति पांडेय का नाम तय किया है।
मयंक वर्ष 2007 में बांदा के नरैनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र हैं। क्रांति कांग्रेस सेवादल व एनएसयूआइ के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। मंयक ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत वर्ष 2017 में पत्नी विनीतिका द्विवेदी को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जिताकर की थी। वर्ष 2023 के जिला पंचायत चुनावों में मंयक द्विवेदी स्वयं चुनाव लड़कर सदस्य बने। बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा ने कहा कि पार्टी ने सक्रिय उम्मीदवार पर भरोसा जताया है।
सोमवार देर शाम फर्रुखाबाद के बसपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह अंबेडकर ने बताया कि पार्टी की ओर से फर्रुखाबाद के नई बस्ती निवासी क्रांति पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने स्वीकृति दे दी है। एक साथ कई प्रत्याशियों की सूची जारी होगी तो उसमें अधिकृत घोषणा कर दी जाएगी। क्रांति पांडेय छात्रजीवन से राजनीति में हैं, इसलिए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी के रूप में चुना है।