जैन समाज ने धूमधाम से मनाया नवप्रतिमा का वार्षिकोत्सव

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर में बुधवार को भगवान महावीर जैन चैत्यालय में नव प्रतिमा स्थापना के वार्षिकोत्सव समारोह दिवस एवं फतेहपुर मे विराजमान आचार्य भद्रबाहु जी महाराज का संयम दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
उक्त कार्यक्रम में सर्वप्रथम महावीर जैन चैत्यालय से भगवान शीतल नाथ व भगवान मुनि सुव्रतनाथ को पालकी में विराजमान कर नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर तक गाजे बाजे के साथ भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुष नाचते हुए भगवान के गगनभेदी जयकारे लगा रहे थे। जगह- जगह भक्तों ने भगवान की आरती उतारी व लोगों में प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आचार्य भद्रबाहु जी महाराज का संयम दिवस मनाया गया। और महाराष्ट्र,प्रयागराज,बाराबंकी, टिकैतनगर आदि जगहों के भक्तों ने आचार्य श्री के चरणों में विनयांजलि प्रस्तुत की। आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन का शौभाग्य प्रयागराज निवासी सुरेंद्र जैन व शास्त्र भेंट करने का शौभाग्य फतेहपुर के राहुल जैन ‘राजा’ को प्राप्त हुआ। फतेहपुर की जैन महिला मंडल की महिलाओं ने आचार्य श्री की अष्टद्रव से पूजा की। संध्या बेला में बालक बालिकाओं द्वारा भाव नृत्य व आरती की गई।
इस मौके पर जैन समाज अध्यक्ष सचिन जैन, प्रांशु जैन, पंकज जैन, ऋषभ जैन, टीनू जैन, तेज कुमार जैन, उमंग जैन, लल्ला जैन, नीलेश जैन,आलोक जैन सहित बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button