शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम में गूंजा भारत माता की जय

लखनऊ । परिवर्तन चौक से इमामबाड़ा मार्ग पर कारगिल पार्क में शहीद पितृ श्रद्धा नमन कार्यक्रम में भारत माता की जय-जयकार से गूंज उठा। शिया पीजी काॅलेज के छात्रों ने जमकर भारत माता के जयकारे लगाए। एनएसएस और एनसीसी के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में आने वाले लोगों को माथे पर टीका लगाया तो तिरंगा की पट्टिका पहनायी।

विश्वपुरोहित परिषद के अध्यक्ष डॉ. विपिन पांडेय ने क्रांतिवीरों-शहीदों को तिलांजलि-शब्दांजली समर्पित करते हुए एक-एक कर के सभी उपस्थित लोगों से तिलांजलि करायी। भारत की सनातन संस्कृति में पितरों के प्रति श्रद्धांजलि की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए डॉ. विपिन ने तमाम एनजीओ के संचालकों व कार्यकर्ताओं को उनकी भूमिका बतायी।

अक्षयवट संस्था के अध्यक्ष डॉ. चेतनारायण सिंह, लक्ष्य भारत फाउंडेशन के अध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, सेवा समर्पण संस्थान से गजेंद्र सिंह, श्रीबालाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष शत्रुघ्न, अवकाश प्राप्त सैनिक विमल कुमार, हमराह संस्था के अजीत कुमार सिंह पितृ पक्ष के समाप्ति के अवसर पर लोटे में जल लेकर अपने पूर्वजों के साथ शहीदों को समर्पित किया।

Related Articles

Back to top button