जांचोपरान्त बाल रोग नर्सिंग होम हुआ सील, नोटिस तीन दिन में जबाव न देने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावन

जौनपुर। जनपद के तहसील बदलापुर मुख्यालय पर स्थित सिंगरामऊ रोड पर अवैध ढंग से संचालित एक तथाकथित बाल रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारीद्वय डाॅ. प्रभात कुमार व डाॅ. डीके सिंह ने सील कर दिया। नर्सिंग होम को सील करने के दौरान चिकित्साधिकारी ने बताया कि तथाकथित बालरोग विशेषज्ञ को नोटिस दिया गया है। नोटिस में उन्हें तीन दिवस के भीतर अवैध नर्सिंग होम चलाने का कारण भी पूछा गया है। कारण नहीं बता पाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

खबर है कि विगत 25 जनवरी को नगर के श्री प्रकाश पांडेय, दीपक कुमार व देवेश उपाध्याय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती पत्र दिया था। आरोप लगाया कि बदलापुर नगर के सिंगरामऊ रोड पर अवैध ढंग से नर्सिंग होम संचालित किया जा रहा है। संचालक द्वारा मरीजों को बहला फुसलाकर भारी पैमाने पर शोषण किया जा रहा है। प्रकरण को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी सिंह ने गंभीरता से लेते हुए जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रभात कुमार व डाॅ. डीके सिंह को जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर नर्सिंग होम सील कर दिया गया है जांच उपरांत अगर गलत पाया गया तो उचित कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button