यहाँ जाने रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के दूसरे दिन के मैचों का हाल…

नई दिल्ली। ऋषि धवन (नाबाद 95) और सलामी बल्लेबाज प्रवीण ठाकुर (85) के अर्धशतकों से हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-डी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल समाप्त होने तक हिमाचल ने 8 विकेट पर 311 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-बी मैच में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज पहली पारी में चमक नहीं बिखेर सके। दूसरे दिन उप्र ने यश दयाल और अंकित राजपूत के तीन-तीन विकेटों से आंध्र की पहली पारी 261 रनों पर समाप्त की। आंध्र के केवी शशिकांत ने बल्लेबाजी के बाद गेंद से भी दमदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके। यूपी की टीम पहली पारी में 198 रन ही बना सकी। दिन का खेल समाप्त होने तक आंध्र ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी राउंड-6 के दूसरे दिन के मैचों का संक्षिप्त स्कोर

एलीट ग्रुप ए
झारखंड (119/9) हरियाणा (509) से 390 रन पीछे
मणिपुर (67 और 51/6) सर्विसेज (333) से 215 रन पीछे
विदर्भ (439/6) ने महाराष्ट्र (208) को 231 रनों से आगे कर दिया
राजस्थान (159/6) सौराष्ट्र (328) से 169 रन पीछे

एलीट ग्रुप बी
छत्तीसगढ़ (180/4) मुंबई (351) से 171 रन पीछे
बंगाल (172/8) केरल (363) से 191 रन पीछे
आंध्र (261 और 19/1) ने उत्तर प्रदेश (198) को 82 रन से आगे कर दिया
बिहार (134/5) असम (405) से 271 रन पीछे

एलीट ग्रुप सी
त्रिपुरा (187/4) चंडीगढ़ (356) से 169 रन पीछे
तमिलनाडु (129/7) कर्नाटक (366) से 237 रन पीछे
पंजाब (219) गुजरात (339) से 120 रन पीछे
रेलवे (297 और 31/0) ने गोवा (200) को 128 रन से आगे कर दिया

एलीट ग्रुप डी
ओडिशा (123/6) उत्तराखंड (342) से 219 रन पीछे
बड़ौदा (104/6) मध्य प्रदेश (454) से 350 रन पीछे
हिमाचल प्रदेश (311/8) ने दिल्ली (264) से 47 रन की बढ़त बना ली
पुडुचेरी (172 और 35/7) को जम्मू-कश्मीर (106 और 152) के खिलाफ 52 रन चाहिए

प्लेट ग्रुप (सेमीफाइनल)
पहला सेमीफाइनल:
नागालैंड (206 और 20/1 फॉलोऑन) हैदराबाद (462/8 घोषित) से 236 रनों से पीछे
दूसरा सेमीफाइनल: मेघालय (145 और 125/4) को 28 रन चाहिए बनाम मिजोरम (144 और 153)
हरियाणा ने झारखंड पर कसा शिकंजा

जयंत यादव (4 विकेट) और सुमित कुमार (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर हरियाणा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-ए मैच के दूसरे दिन झारखंड पर शिकंजा कस लिया। हरियाणा ने अंकित कुमार के शतक और हिमांशु राणा के अर्धशतक के बाद राहुल तेवतिया (144) और सुमित कुमार (86) की बेहतरीन पारी की मदद से पहली पारी में 509 रन बनाए।

जवाब में झारखंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। झारखंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 199 रन बनाए हैं और वह अभी 390 रन पीछे चल रहा है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा है।

Related Articles

Back to top button