ड्रोन से यात्रा का कवरेज करना यूट्यूबर को पड़ा महंगा

उन्नाव। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बिना अनुमति कवरेज के लिए ड्रोन उड़ाना शुक्लागंज के एक यूट्यूबर को महंगा पड़ गया। पुलिस ने ड्रोन कब्जे में लेकर उन्हें थाना भेज दिया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाले युवक से पूछताछ की जा रही है।

हुआ यूं कि शुक्लागंज निवासी एक युवक यूट्यूबर है। बुधवार को राहुल गांधी की यात्रा के कवरेज के लिए वह मरहला चौराहा पर ड्रोन लेकर पहुंच गया। काफिला जैसे ही मरहला चौराहा पर पहुंचा, उसने ड्रोन उड़ा दिया। इसी बीच वहां सुरक्षा में मौजूद प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर चौरासी राजेश पाठक की ड्रोन पर नजर पड़ गई।

हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल एक्शन लेते हुए ड्रोन को कब्जे में लेकर उसे उड़ा रहे यूट्यूबर को हिरासत में लेकर गंगाघाट थाना भिजवा दिया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि बिना अनुमति ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता है। थाना में बैठाए गए युवक से पूछताछ की जा रही है। यदि उसका अभिप्राय गलत निकला तो कार्रवाई की जाएगी। नहीं तो चेतावनी देकर उसे छोड़ा जाएगा।

राहुल गांधी की यात्रा में गिरहकटों ने चार की काटी पर्स

राहुल गांधी की यात्रा में चोर व गिरहकटों की मौज रही। भीड़ के बीच पलक झपकते ही इन्होंने गुरुद्वारा के पास एबी नगर के पूर्व सभासद कलीमउल्ला की जेब से चार हजार रुपये पार कर दिए। इसी तरह एक अधिवक्ता की जेब से 36 हजार रुपये निकाल लिए। चार अन्य व्यक्तियों की जेब को निशाना बना नकदी व मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर दिया। पूर्व सभासद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button