आज से शुरू होगा इटरा का प्रसिद्ध मेला, एएसपी व सीओ ने किया निरीक्षण

हमीरपुर : मंगलवार से शुरू होने वाले जनपद के सुप्रसिद्ध इटरा आश्रम के तीन दिवसीय मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने सीओ सदर राजेश कमल के साथ करते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मेले में जनपद के अलावा महोबा, बांदा, जालौन, फतेहपुर, कानपुर जनपदों के लोग भी शामिल होते हैं और दर्शन पूजन को तड़के से दिन भर लाखों की भीड़ उमडती है। कार्तिक पूर्णिमा के बाद पड़ने वाले प्रथम मंगलवार से शुरू होने वाले इस सुप्रसिद्ध मेले की सुरक्षा व्यवस्था का सोमवार सुबह अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने सीओ सदर के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और मंदिर के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम बाबा के साथ कमेटी से वार्ता करके थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने बताया कि तीन दिवसीय मेले को सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। बाहर से आने वाले सभी तरह के वाहनों को मेला ग्राउंड से दूर रोका जाएगा। इसके लिए बेरीकैटिंग कराकर बैरियर लगाए जा रहे हैं। दोनों तरफ बैरियर में भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button