मिश्रित सीतापुर । महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित क्षेत्र का विश्वविख्यात चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेला 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है । लेकिन अभी तक मेला प्रशासन की ब्यवस्थाऐं दुरुस्त नही है । जिससे पैदल चलने वाले परिक्रमार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । आपको बता दें कि इस चौरासी कोसी धार्मिक परिक्रमा का छठा पडाव देवगवां है । वहां से भोर होते ही सभी परिक्रमार्थी पैदल यात्रा करते हुए सातवें पड़ाव मडेरुवा के लिए प्रस्थान करेगें । परन्तु देवगवां और मडेरूवा पड़ाव के बीच गांव रन्नुपुर में जल जीवन मिशन ग्रामीण के ठेकेदार व्दारा वाटर पाइप डालने के लिए समूचे परिक्रमा पथ को खोद कर छतिग्रस्त कर दिया गया है । जिससे ग्रामीणों को भी आने जाने में जहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वही पैदल चलने वाले परिक्रमार्थियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । इस लिए यहां के निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए परिक्रमा पथ को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है ।