डोनाल्ड ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति बनने को लेकर कर दिया ऐसा ऐलान….

नई दिल्ली।  यूरोप में हमास समर्थक लाखों लोगों को सड़कों पर प्रदर्शन करता देख अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है जिसने हंगामा खड़ा कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप का ये बयान मुस्लिम शर्णार्थियों को लेकर है। जिन्होंने पूरे यूरोप को अपनी चपेट में ले लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज यूरोप और अमेरिका की सड़कों पर जो हो रहा है वो काफी चिंताजनक है। हम यूरोप जैसा नहीं बनना चाहते जहां आज हर कोने पर जिहाद ही दिखता है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं दोबारा राष्ट्रपति बनते ही देश से इस्लामिक कट्टर आतंकियों को निकाल दूंगा।
हैरानी की बात देखिए कि डोनाल्ड ट्रंप ने ये बयान यहूदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया है। इस बयान के बाद इजरायल में डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ हो रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम में बैठे लोगों से पूछा कि आपको मेरा वो ट्रैवल बैन याद है जिसमें मैंने मुस्लिमों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप ने कहा कि जिस दिन मैं दोबारा राष्ट्रपति बनूंगा उस ट्रैवल बैन को दोबारा लागू कर दूंगा। आपको याद दिला दें कि 2017 में राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने इरान, इराक, लीबिया समते कई मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री अमेरिका में बैन कर दी थी।
जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद इस फैसले को पलट दिया गया। अब ट्रंप ने दोबारा इसको मुद्दा बना लिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि आज यूरोप की सड़कों का हाल देखिए। किस तरह से कट्टरता बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में बसे यहूदियों और हिन्दुओं को खुश करने में जुट गए हैं। अमेरिका में यहूदी लॉबी बेहद मजबूत हैं और चुनाव में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Related Articles

Back to top button