आरबीआई द्वारा मार्च महीने में होने वाले बैंक हॉलिडे की लिस्ट हो गई है जारी…

नई दिल्ली। कुछ दिनों में फरवरी का महीना खत्म हो जाएगा और मार्च (March 2024) शुरू हो जाएगा। वैसे को हर महीने रविवार के साथ दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है। इसके अलावा कई त्योहार की वजह से भी बैंक बंद रहता है।

अगर आप भी किसी काम की वजह से बैंक जाने का सोच रहें है तो ये आर्टिकल बहुत जरूरी है। दरअसल, मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आप अपने जरूरी काम इस महीने के बचे दिनों में निपटा सकते हैं। मार्च में होली और गुड फ्राइडे जैसे कई अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

इस दिन बंद रहेंगे बैंक
तारीख कारण राज्य
1 मार्च चापचूर कुट मिजोरम
3 मार्च रविवार सभी जगह
8 मार्च महाशिवरात्रि सभी जगह
9 मार्च दूसरा शनिवार सभी जगह
10 मार्च रविवार सभी जगह
17 मार्च रविवार सभी जगह
22 मार्च बिहार दिवस बिहार
23 मार्च चौथा शनिवार सभी जगह
24 मार्च रविवार सभी जगह
25 मार्च होली/डोलयात्रा सभी जगह
26 मार्च याओसांग/होली बिहार, मणिपुर, ओडिशा
27 मार्च होली बिहार
29 मार्च गुड फ्राइडे सभी जगह
31 मार्च रविवार सभी जगह

बैंक बंद होने के दिन भी मिलेगी ये बैंकिंग सर्विस
बैंक हॉलिडे कई राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के आधार पर होता है। ऐसे में हर शहर में बैंक हॉलिडे अलग होता है। हालांकि, बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहकों को कई ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता है।

बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग किया जा सकता है। यह सर्विस 24×7 चालू रहती है। इसके अलावा एटीएम जैसे कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है।

यहां से चेक कर सकते हैं बैंक हॉलिडे लिस्ट
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक हॉलिडे लिस्ट अपलोड कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार लगभग 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। आप आरबीआई के पोर्टल से बैंक हॉलिडे लिस्ट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) चेक कर सकते हैं।

बता दें हर महीने रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है।

Related Articles

Back to top button