आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार…

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शनिवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन दो बार लाइव ट्रेडिंग सेशन का आयोजन होना है। इस दौरान निवेशक सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होगी।

सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 73,845 पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32 अंकों की तेजी के साथ 22,373 पर कारोबार कर रहा था।

शनिवार को बाजार खुलने के दौरान टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, विप्रो और लार्सन एंड टूर्बो जैसी कंपनियों के शेयर मजबूत स्थिति में देखने को मिले। वहीं मारुति और बजाज फिनसर्व के शेयर दबाव के साथ कारोबार करते नजर आए।

आज दो सेशन में होगी ट्रेडिंग
शनिवार को स्टॉक मार्केट में दो सेशन में ट्रेडिंग आयोजित होगी। सुबह 9.15 बजे पहली ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर होगी, जो 10 बजे तक चलेगी। इसके बाद बीएसई और एनएसई की ट्रेडिंग प्राइमरी से डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच होगी। डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रेडिंग सुबह 11.30 मिनट पर शुरू होगी और 12.30 बजे खत्म होगी।

डिजास्टर रिकवरी साइट क्या है?
शेयर मार्केट में अपरिहार्य स्थिति जैसे – साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या किसी अन्य कारण से ट्रेडिंग प्रभावित न हो इसके लिए सेकेंडरी डिजास्टर रिकवरी साइट तैयार किया गया है। इसकी टेस्टिंग के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रही है। इससे शेयर बाजार में स्थिरता रहेगी और स्टॉक एक्सचेंज का डेटा भी सुरक्षित रहेगा।

Related Articles

Back to top button